कैबिनेट का फैसला…अब उप निबंधक भी करा सकेंगे शादी और तलाक का पंजीकरण
जल्द प्रदेश के सभी जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में वसीयत के साथ विवाह और तलाक पंजीकरण भी हो सकेंगे।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अब उप निबंधक (सब-रजिस्ट्रार) भी विवाह और तलाक के पंजीकरण के लिए अधिकृत होंगे। जल्द प्रदेश के सभी जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में वसीयत के साथ विवाह और तलाक पंजीकरण भी हो सकेंगे। इससे आम नागरिकों को आसानी होगी।
यह निर्णय यूसीसी के प्रावधानों को सुगम और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार जल्द ही उप निबंधक कार्यालयों में आवश्यक बुनियादी ढांचा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। यह फैसला यूसीसी को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

More Stories
यहां पुलिस ने पत्थर बाजो की फोटो की जारी
बेटी-पौत्र की मारपीट से पीड़ित 75 वर्षीय चम्पा को डीएम ने दिलाया न्याय, सखी कैब से पहुंचाया गंतव्य
त्रिपुरा के छात्र की हत्या पर दुखद, शीघ्र दोषियों को कड़ी सजा दिलाएगी सरकार: भाजपा