कैबिनेट का फैसला…अब उप निबंधक भी करा सकेंगे शादी और तलाक का पंजीकरण
जल्द प्रदेश के सभी जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में वसीयत के साथ विवाह और तलाक पंजीकरण भी हो सकेंगे।
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर कैबिनेट बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अब उप निबंधक (सब-रजिस्ट्रार) भी विवाह और तलाक के पंजीकरण के लिए अधिकृत होंगे। जल्द प्रदेश के सभी जिलों में स्थित उप निबंधक कार्यालयों में वसीयत के साथ विवाह और तलाक पंजीकरण भी हो सकेंगे। इससे आम नागरिकों को आसानी होगी।
यह निर्णय यूसीसी के प्रावधानों को सुगम और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार जल्द ही उप निबंधक कार्यालयों में आवश्यक बुनियादी ढांचा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की योजना बना रही है। यह फैसला यूसीसी को जमीनी स्तर पर लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
More Stories
धामी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती, पत्नी की फर्म में लेन-देन पर मुख्य अभियंता नपे
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतकर लौटे मुकेश पाल, मुख्यमंत्री धामी ने की मुलाकात
सीएम धामी ने किया ‘5 सितम्बर’ का पोस्टर लॉन्च, फिल्म में झलकेगा उत्तराखंड का सौंदर्य और संस्कृति