June 21, 2025

टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

Share now

टनकपुर पिथौरागढ़ राजमार्ग पर सुखीढांग के समीप कार अनियंत्रित हो खाई में गिरी,दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत जबकि तीन अन्य हुए घायल,-

शुक्रवार को सुबह के समय किया कार के टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में सुखीढांग के समीप खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।दुर्घटना उपरांत चल्थी चौकी पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल से सभी घायलों को खाई

से रेस्क्यू किया।वही घायलों को 108 के माध्यम से टनकपुर उपजिला चिकित्सालय भर्ती किया गया।जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत मनोज पुत्र तेजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली बसंत विहार को मृत घोषित कर दिया।जबकि अन्य तीन घायलों का इलाज टनकपुर उपजिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सवार पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे। घटना सुबह 5:30 की बताई जा रही है जिसमें किया कार जिसका नंबर UP25DE1485 है जो टनकपुर से चंपावत की तरफ को आ रही थी,दुर्घटना के वक्त कार में 4 लोग सवार थे,उक्त सड़क दुर्घटना में मिली जानकारी के अनुसार
मनोज पुत्र तेजपाल उम्र 27 वर्ष निवासी बरेली बसंत विहार की दुर्घटना में मौत हो गई है। घायलों में अर्पित 27 वर्ष
जितेंद्र 22 वर्ष
अमन यादव 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी बरेली से पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे।
चल्थी चौकी प्रभारी एसआई निर्मल लटवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को निकाला गया और उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भर्ती कराया गया ।फिलहाल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को जहां सूचित कर दिया गया है वही सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Trending News