देहरादून में उस समय सनसनी फैल गई जब लाडपुर के घने जंगल क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह जंगल में घूमने पहुंचे लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस और फॉरेंसिक टीम की गतिविधियों से घिर गया।
मौके पर पहुंची दून पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए शव की जांच शुरू की। फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर जुटे हैं, जो मौके से मिले सबूतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। फिलहाल मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मौत का कारण भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
घटना से आस-पास के लोगों में डर का माहौल बन गया है और दबी जुबान में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। मौके पर मिले सुरागों और डिजिटल सबूतों का इस्तेमाल करके पुलिस घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है। दून पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक इनपुट और CCTV फुटेज के आधार पर घटना की सच्चाई सामने आएगी। लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर भरोसा जगाने के लिए इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है।

More Stories
डिफेंस के फर्जी लेबल लगी 23 पेटी शराब बरामद, तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार
पौड़ी में 4 दिन बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, गुलदार को मारने के आदेश जारी, 4 दिन मे 2 पर हमला, 1 की मौत
जनवरी से पीले राशन कार्ड वालों को भी मिलेगा गेहूं