देहरादून। बरसाती नाले में बही दो बच्चियों के लिए दून पुलिस देवदूत बनी। मंगलवार दोपहर के समय हुई तेज बारिश के कारण चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में 2 बच्चियां बह गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय लोगो की मदद से पुलिस दोनों बच्चियों को सकुशल रेस्क्यू किया।
मंगलवार दोपहर के समय कोतवाली पटेल नगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद्रबनी शांति विहार क्षेत्र में दो लड़कियों के बरसाती नाले में बहने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा नाले में बही दोनों बच्चियों की तलाश के लिए आस पास के क्षेत्र में नाले के किनारे सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाइल्डलाइफ के पास नाले से दोनों बच्चियों को ढूंढ कर स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें नाले से सकुशल रेस्क्यू किया। बच्चियों के सकुशल मिलने पर उनके परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस तथा बचाव कार्य मे सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।
More Stories
धामी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती, पत्नी की फर्म में लेन-देन पर मुख्य अभियंता नपे
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतकर लौटे मुकेश पाल, मुख्यमंत्री धामी ने की मुलाकात
सीएम धामी ने किया ‘5 सितम्बर’ का पोस्टर लॉन्च, फिल्म में झलकेगा उत्तराखंड का सौंदर्य और संस्कृति