सड़क हादसों और जाम की वजह बनीं शराब की चार दुकानें होंगी शिफ्ट, डीएम ने दिए आदेश
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऐसी शराब की दुकानों का मुद्दा उठा, जिनके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसके बाद डीएम ने चार दुकानों की शिफ्टिंग के आदेश दिए।
शराब की चार दुकानों की शिफ्टिंग के आदेश डीएम सविन बंसल ने जारी किए हैं। सड़क सुरक्षा समिति ने इन चारों दुकानों को हटाने की पैरोकारी की थी। समिति के अनुसार इन चारों दुकानों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था।
पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ऐसी शराब की दुकानों का मुद्दा उठा, जिनके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि चार स्थानों पर शराब की दुकानें सड़क हादसों व जाम की बड़ी वजह हैं।
बताया कि सनपार्क इन चौक, बिन्दाल तिराहा, रोजगार तिराहा, चूना भट्टा तिराहा पर स्थित शराब की दुकानों के कारण भीड़ लगती है। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इन शराब की दुकानों को एक सप्ताह के अंदर स्थानांतरित करने के डीएम ने आदेश जारी किए हैं।
वहींए सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 23 स्थानों पर यातायात में बाधक बने विद्युत पोल शिफ्ट किए जा रहे हैं। लेफ्ट टर्न फ्री करने के लिए 16 स्थानों पर दुकानों का विस्थापन किया जा रहा है। 10 स्थानों पर पुलिस बूथ शिफ्ट करने व जाखन संचार कट, छह नंबर पुलिया सर्विस लेन-स्लीप वे निर्माण प्रकिया तेज है। डीएम सविन बंसल ने बताया कि वह स्वयं सभी प्रोजेक्टों की समीक्षा कर रहे हैं
More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान: ₹5,000 से अधिक की खरीद या जमीन लेनदेन से पहले अधिकारी को देना होगा पूर्व सूचना