*जनपद हरिद्वार- सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत चित्रकूट घाट पर डूबा युवक, SDRF चला रही सर्च ऑपरेशन।*
कल दिनाँक 23 अप्रैल 2024 को सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है।
उक्त युवक हरियाणा से अपने 02 दोस्तों के साथ यहां आया हुआ था और नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया।
SDRF टीम द्वारा SI सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के माध्यम से लगातार सर्च किया जा रहा है।
*डूबने वाला व्यक्ति का विवरण:-* नरवीर s/o श्री हुकम सिंह, आयु- 38, निवासी- गांव- अलदोका, नूंह, मेवात हरियाणा।
More Stories
विधानसभा में IIPAST और हिमालयन यूनिवर्सिटी के बीच सहयोग समझौता
रिवर्स पलायन के प्रेरणादायक उदाहरण बने गुंज्याल और नेगी : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने किया ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का उद्घाटन