रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और IRCTC ने केदारनाथ हेली सेवा की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब आगामी 8 अप्रैल से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होंगी। आईआरसीटीसी द्वारा जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट का लिंक जारी किया जाएगा।
इन दिनों केदारनाथ धाम यात्रा की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं। 1 मई को बाबा केदार की पंचमुखी डोली अपने धाम पहुंचेगी और 2 मई को बाबा केदार के कपाट भी अपने भक्तों के लिए खुल जाएंगे। केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। अब आगामी 8 अप्रैल से केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएंगी। आपको बता दें कि हेली टिकट की बुकिंग के लिए यात्रा का पंजीकरण होना अनिवार्य है। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
आठ अप्रैल से ऑनलाइन बुकिंग शुरू
केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही गुप्तकाशी, सिरसी व फाटा से हेली सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। आईआरसीटीसी द्वारा केदारनाथ हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग आठ अप्रैल से शुरू की जाएगी। यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रा पंजीकरण का डेटा भेज दिया है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट द्वारा किया जाएगा।
निर्धारित किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ :- 8533 रूपये,
फाटा से केदारनाथ :- 6063 रूपये,
सिरसी से केदारनाथ :- 6061 रूपये,
More Stories
शौचालय में मृत मिला मेघालय का संगीत शिक्षक, पास में मिली सलूशन की बोतल, मुंह पर लगी थी पन्नी
औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई; राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार की मुहर लगी अवैध दवाएं पकड़ीं
धामी सरकार का दीपावली गिफ्ट: कर्मचारियों को 7 हजार बोनस और 3% डीए बढ़ोतरी