ऋषिकेश।:
लंबे समय से नियमों की अनदेखी कर चल रहे अवैध निर्माणों पर आखिरकार मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का बड़ा डंडा चला। शनिवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने पुलिस बल की मौजूदगी में 11 बहुमंजिला अवैध इमारतों को सील कर दिया। कार्रवाई से शहरभर में हड़कंप मच गया और अवैध निर्माण करने वालों में खौफ़ देखा गया।

कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई, किसके निर्माण सील हुए:
- निर्मल बाग, गली नंबर 11 : स्वामी मनीष अग्रवाल, 30×70 फ़ीट भूमि पर प्रथम व द्वितीय तल का निर्माण।
- गली नंबर 11 (अलग स्थान) : स्वामी रघुन शर्मा, 30×50 फ़ीट भू-तल और प्रथम तल का अवैध निर्माण।
- वीरभद्र रोड : स्वामी प्रदीप दुबे, निर्माणाधीन भवन का कार्य रोका गया और सील किया गया।
- निर्मल बाग बी, गली नंबर 10 : लगभग 20×30 फ़ीट क्षेत्र में भू-तल से तीसरी मंज़िल तक निर्माण।
- अखंड आश्रम गली नंबर 4, आवास विकास पुजारा क्षेत्र, तथा विस्थापित गली नंबर 10 और 11 में भी बहुमंजिला अवैध इमारतें सील।
नोटिस के बाद भी जारी था निर्माण
एमडीडीए अधिकारियों ने बताया कि सभी भवन स्वामियों को पहले ही नोटिस दिए गए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया। अंततः नियमानुसार यह सख्त कदम उठाना पड़ा।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों पर इसी तरह अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
फॉरेस्ट विभाग में बड़ा फेरबदल, टेरिटोरियल-नॉन टेरिटोरियल सिस्टम खत्म कर 10 डिवीजन घटाने की तैयारी
दून में फर्जी डिफेंस लेबल वाली शराब पकड़ी, 18 पेटी बरामद – एक तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
उत्तराखण्ड के लिए व्यापक डिजास्टर मैनेजमेंट पॉलिसी बनाई जाए