- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत् राज्य और जनपद स्तर पर प्रत्येक माह आयोजित करें बड़े सामूहिक कार्यक्रम – सहकारिता सचिव।
- एक पेड़ मां के नाम अभियान में मात्र प्लांटेशन नहीं, बल्कि सुरक्षित प्लांटेशन किया जाए
- स्वच्छता में सहकार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को दिया जाए बढ़ावा
- इस वर्ष राज्य स्तर से जनपद स्तर तक प्रत्येक माह आयोजित की जाए विभिन्न प्रेरक सहकारिता एक्टिविटीज
- सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
सचिव सहकारिता ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत अभी तक किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि इस वर्ष सहकारिता के सशक्तिकरण और इसके माध्यम से लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य स्तर से लेकर जनपद स्तर तक पूरे वर्ष व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसमें आम जनमानस की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर सहकारिता समितियों तथा विभागों द्वारा प्रत्येक माह लगातार विभिन्न एक्टिविटी संपादित की जाय।
उन्होंने कहा कि इसी परिपेक्ष में एक पेड़ मां के नाम से कैंपेन चलाकर वृक्षारोपण का टारगेट सेट किया जाए तथा बेहतर साइट्स का चयन करते हुए वृक्षारोपण करें। वृक्षारोपण में मात्र खानापूर्ति ना हो बल्कि सुरक्षित प्लांटेशन हो। जो भी पौधारोपण किया जाए उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए। इसकी गहनता से निगरानी करने को कहा।
सचिव ने निर्देश दिए कि स्वच्छता में सहकार कार्यक्रम के तहत सहकारिता के सभी परिसरों के साथ-साथ सभी स्थानों पर सफाई और स्वच्छता बरतने को कहा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्राथमिक सहकारी समितियां (पैक्स) को माइक्रो एटीएम वितरित करना सुनिश्चित करें। तथा इस की प्रगति में तेजी लाएं।
सचिव ने निर्देशित किया कि सहकारिता के जितने भी कार्यालय और भवन हैं वहां पर समरूपता डिजाइन वाला लोगो युक्त बोर्ड चस्पा किया जाए जिसमें सहकारिता के अंतर्गत आम जनमानस को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का स्पष्टता से अंकन हो। उन्होंने इस वर्ष दिसंबर तक चलने वाले सहकारिता कार्यक्रमों के दौरान पूरे राज्य में प्रत्येक माह अलग अलग थीम आधारित यथा डिजिटल कैंपेन, रन फॉर सहकारिता एंपावरमेंट कार्यक्रम स्पोर्ट्स एक्टिविटी संपादित करने के निर्देश दिए।
सचिव ने पीएम जन औषधि केंद्र, पीएम किसान समृद्धि केंद्र और सामान्य सेवा केंद्र (CSC) इन सभी केंद्रों का प्रभावी और पारदर्शिता से संचालन कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रत्येक जनपद का नियमित रूप से भ्रमण करने और अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत विभिन्न जनपदों द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की मॉनिटरिंग और प्रगति आख्या प्राप्त करने के भी निर्देश दिए।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत अभी तक इस वर्ष विभिन्न जनपदों में सहकारिता विभाग द्वारा 963 तथा बैंकर्स द्वारा 872 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। आगामी मानसूनी सीजन में वृक्षारोपण अभियान में तेजी लाई जाएगी।
बैठक में अपर सचिव/निबंधक सहकारिता श्रीमती सोनिका, अपर निदेशक हीरा उप्रेती व आनंद मुक्ता, संयुक्त सचिव राजेंद्र भट्ट तथा विभिन्न जनपदों से वर्चुअल माध्यम से सहकारिता विभाग के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों पर लगी मुहर, आपदा पीड़ितों को मिलेगी राहत
बिग ब्रेकिंग: देहरादून में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी
अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, खत्म होगा बिचौलियों का खेल