प्रदेश में आठ से 10 मई के बीच हो सकते हैं पंचायत चुनाव, इसी महीने जारी होगी अधिसूचना
प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार की ओर से निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को उनका प्रशासक नियुक्त किया गया है।
प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद सरकार की ओर से निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को उनका प्रशासक नियुक्त किया गया है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रशासक के रूप में नियुक्त जिला पंचायत के अध्यक्षों का कार्यकाल एक जून को और ग्राम प्रधानों का 10 जून को समाप्त हो रहा है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के लिए 17 से 20 अप्रैल के बीच अधिसूचना जारी हो सकती है। जबकि इसके बाद आठ से 10 मई के बीच चुनाव कराए जा सकते हैं। विभाग की ओर से इस संबंध में जल्द ही एक बैठक होनी है। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि इस बीच पंचायतों में आरक्षण भी तय होना है।
More Stories
एसटीएफ की कार्रवाई में फर्जी दस्तावेज, बैंक चेकबुक, पैन-आधार कार्ड और मोबाइल बरामद
रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि: भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे, महिला की मौत
दून में कारोबारी के लापता होने की सूचना, पांवटा साहिब से कार और मोबाइल बरामद