बदली व्यवस्था से 1.56 लाख परिवारों को मिलेगी राहत
उत्तराखंड सरकार ने पीले कार्ड (राज्य खाद्य योजना) धारकों के लिए राशन वितरण में बड़ा बदलाव किया है। अब लाभार्थियों को केवल चावल ही नहीं, बल्कि गेहूं भी दिया जाएगा। नई व्यवस्था जनवरी से पूरे राज्य में लागू कर दी जाएगी।
फिलहाल पीले कार्ड धारकों को महीने में 5 किलो चावल दिया जाता है, लेकिन जनवरी से यह व्यवस्था बदल जाएगी। अब उन्हें ढाई किलो चावल और पांच किलो गेहूं मिलेगा। यानी परिवारों को कुल खाद्यान्न पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन उसमें गेहूं भी शामिल होगा।
राज्य में करीब 1,56,000 पीले कार्ड हैं, और इन कार्डों में दर्ज सदस्यों की संख्या लगभग 5.38 लाख है। सरकार का दावा है कि नई व्यवस्था से इन सभी परिवारों को अधिक संतुलित खाद्यान्न उपलब्ध होगा।
पहले मिलता था 10 किलो चावल और 5 किलो गेहूं
पहले योजना के तहत उपभोक्ताओं को 10 किलो चावल और 5 किलो गेहूं दिया जाता था। बाद में यह घटकर केवल 5 किलो चावल रह गया था। अब फिर से दोनों अनाज दिए जाएंगे, हालांकि चावल की मात्रा कम की गई है।
आम परिवारों के लिए क्या बदलेगा?
नई व्यवस्था के बाद राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के लाभार्थियों को दो तरह का खाद्यान्न मिलेगा। घर में उपयोग के अनुसार अनाज चुनने का विकल्प बढ़ेगा और चावल की जगह बराबर मात्रा में गेहूं उपलब्ध होगा।

More Stories
डिफेंस के फर्जी लेबल लगी 23 पेटी शराब बरामद, तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 03 गिरफ्तार
देहरादून: लाडपुर के जंगल में मिला युवक का शव, मची सनसनी
पौड़ी में 4 दिन बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, गुलदार को मारने के आदेश जारी, 4 दिन मे 2 पर हमला, 1 की मौत