October 15, 2025

आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का अनुमान

Share now

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि आज उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश का अनुमान है। इनमें एक पहाड़ी और दो मैदानी जिलों के कुछ हिस्सों में जबकि बाकी 10 जिलों के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने 23 जून तक जारी रहने वाले बारिश के अलर्ट भी जारी किए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, कुमाऊं मंडल के 5 जिलों में कई स्थानों पर गरज और बिजली चमक के साथ बारिश होगी, जबकि एक जिले में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है। गढ़वाल मंडल के 5 जिलों में भी गरज-चमक के साथ कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं दो जिलों में कुछ स्थानों पर ही बारिश हो सकती है।

गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी और हरिद्वार के कुछ हिस्सों में, जबकि टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुमाऊं मंडल में उधम सिंह नगर के कुछ हिस्सों में और अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत तथा नैनीताल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 23 जून तक प्री-मॉनसून की बारिश जारी रहेगी और उम्मीद है कि इस बार मानसून देरी से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा।