*चमोली के लाटू देवता मंदिर का मास्टर प्लान के तहत होगा विकास*
*मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा*
उत्तराखंड की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को संरक्षित व सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने चमोली ज़िले के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल लाटू देवता मंदिर को मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित करने की घोषणा की है।
यह मंदिर उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के साथ ही स्थानीय जनमानस की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। हर बारह वर्षों में आयोजित होने वाली इस यात्रा के दौरान देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं इस मंदिर में आते हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत केवल हमारी पहचान ही नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपराएं और सामूहिक चेतना का प्रतीक है। सरकार का प्रयास है कि ऐसे सभी पवित्र स्थलों को बेहतर बुनियादी सुविधाओं से जोड़ा जाए, ताकि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा दी जा सके।
More Stories
राज्य निर्वाचन आयोग ने किया स्पष्ट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नहीं जारी हुआ कोई कार्यक्रम
स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्य तिथि पर प्रदेश कांग्रेस ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
बड़ा फैसला…शराब पर सेस से बेसहारा बच्चों व निराश्रित महिलाओं को मिलेगी आर्थिक मदद