उधमसिंह नगर – वन विभाग की टीम पर तस्करों द्वारा की गई फायरिंग मामले में उधमसिंह नगर के नवनियुक्त एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सस्पेंड कर दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर को उधमसिंह नगर के पीपल पड़ाव रेंज की वन टीम को सूचना मिली कि जंगल में कुछ अज्ञात लोग तस्करी के लिए घुसे हैं। इस पर वन टीम ने चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट को सूचित किया, लेकिन उन्होंने चौकी में न होने की जानकारी दी। इसके बाद वन टीम जंगल की ओर रवाना हुई, जहां तस्करों और वन विभाग की टीम के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में रेंजर रूप नारायण गौतम समेत चार वन कर्मी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए। घटना की समीक्षा के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पाया कि चौकी इंचार्ज ने सूचना को गंभीरता से नहीं लिया। चौकी इंचार्ज पर पहले भी चौकी इंचार्ज पर तस्करों पर कार्रवाई न करने का आरोप था।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अतिरिक्त टीमों का गठन किया है। इसके साथ ही एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की एक टीम को भी तैनात किया गया है। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

More Stories
उत्तराखण्ड ने पहली बार पूरे प्रदेश का PDNA कर NDMA को सौंपी रिपोर्ट।
यूजेवीएन लिमिटेड की 132वीं बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी।
मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट